भगोड़े सब रजिस्टार को आखिर कब करेगी पुलिस गिरफ्तार


कोबरा न्यूज

पीडि़त युवती को मुकदमा वापस लेने के लिये उपनिबंधक के गुर्गे दे रहे धमकी

उपनिबंधक समेत तीन के खिलाफ दर्ज कर गम्भीर धाराओं में मुकदमा

महराजगंज । रजिस्ट्रार आफिस में २० जून को प्रेम प्रसंग को लेकर युवती एवं उसके प्रेमी अधिकारी के बीच मारपीट होने के मामले में मुकदमा दर्ज होने के बावजूद पुलिस आरोपी को गिरफ्तार करने से कतरा रही है। उपनिबंधक के गुर्गे पीडि़त युवती व उसकी मां को धमका कर मुकदमा वापस लेने का दबाव बना रहे है।

मालूम हो कि कुशीनगर जनपद की रहने वाली युवती से दुष्कर्म एवं मारपीट के मामले में आरोपित उपनिबंधक राकेश राम की गिरफ्तारी को लेकर कोतवाली पुलिस मौन है।

शुक्रवार को न्यायालय में पीडि़ता का कलमबंद बयान दर्ज हुआ। पीडि़ता ने आरोप लगाया कि उपनिबंधक के गुर्गे सुलह समझौते के लिये धमकी दे रहे है। पीडि़ता ने एसपी को पत्र भेजकर सुरक्षा की मांग की है।
सूच्य है कि २० जून को उपनिबंधक कार्यालय में युवती अपनी मां के साथ पहुंची।

जहां देखते ही उपनिबंधक आग बबलू हो गये और युवती को मारा पीटा था। युवती की तहरीर कोतवाली पुलिस ने उपनिबंधक राकेश राम निवासी चंदौली जनपद के चंदौली थाना क्षेत्र के कोड़रिया, सहयोगी शैलेन्द्र सिंह चौहान एवं एक अन्य सहयोगी वर्मा पर शादी का झांसा देकर पांच वर्ष से दुष्कर्म करने का मुकदमा दर्ज कराया था।

उपनिबंधक के निलम्बन के लिये भेजी गयी रिपोर्ट

उपनिबंधक राकेश राम के निलम्बन के लिये सहायक महानिरीक्षक स्टांप बाल्मीकि त्रिपाठी ने महानिरीक्षक स्टांप एवं शुल्क पंजीयन लखनऊ को रिपोर्ट भेजी गयी है।

आरोपित की गिरफ्तारी से क्यों कन्नी काट रही पुलिस

पीडि़त युवती का मजिस्टे्रट के समक्ष कलमबंद बयान होने के बावजूद पुलिस आरोपित की गिरफ्तारी से कन्नी काट रही है। हालांकि छोटे-छोटे मामले में पुलिस इतना तत्परता दिखाती है लेकिन इस हाई प्रोफाइल मामले में पुलिस गिरफ़्तारी से क्यों बच रही है, यह सवाल खड़ा हो रहा है।
विवेचक बदले गये
उपनिबंधक समेत तीन लोगों के विरूद्ध दर्ज मुकदमे में विवेचक बदल दिये गये। सदर कोतवाल रवि कुमार राय को जांच सौंपी गयी है। इसके पूर्व नगर चौकी प्रभारी प्रवीण कुमार सिंह को विवेचना सौंपा गया था।

Leave a Reply