धारदार हथियार से बदमाशों ने किया युवक पर जानलेवा हमला

कोबरा न्यूज

घुघली । महराजगंज

मंगलवार की रात लगभग 10 बजे गोरखपुर नरकटियागंज रेलवे लाइन से कुछ दूर पहले खेत के समीप एक 22 वर्षीय युवक की कुछ अज्ञात बदमाशों ने धारदार हथियार से वार कर हत्या का प्रयास किया,शोर मचाने पर आप पास के लोग दौड़ते हुए पहुंचे।

हत्यारे युवक को घायल अवस्था में छोड़कर फरार हो गए। ग्रामीणों के सहयोग से एंबुलेंस के माध्यम से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया । जहा डाक्टर ने इलाज के बाद जिला अस्पताल रेफर कर दिया ।

स्थानीय थाना क्षेत्र के खानपुर गांव के मिश्रौली टोला निवासी रामधनी यादव का 22 वर्षीय पुत्र प्रभुनाथ यादव को कुछ अज्ञात बदमाशो ने तिवारी चौराहे से धर्मपुर मार्ग पर रेलवे लाइन से पूरब धारदार हथियार से वार कर घायल कर दिया ।

घायल युवक किसी तरह चिल्लाया तो किसी ग्रामीण ने उसकी आवाज सुनी तो कई ग्रामीण इकट्ठा हो गया और बदमाश छोड़कर फरार हो गए ग्रामीणों के सहयोग से एंबुलेंस के माध्यम से घुघली सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया जहां इलाज के बाद जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया ।

इस संबंध में चौकी प्रभारी अवधेश कुमार सिंह ने बताया कि मामला संज्ञान में है विविध कार्यवाही की जा रही है।

Leave a Reply