थाना क्षेत्र का सेवतरी नाका बना तस्करी का गढ़

कोबरा न्यूज
सेवतरी चौकी क्षेत्र में मौजूद आधा दर्जन नाकों के रास्ते प्रतिदिन हो रही लगभग दसो लाख के गेहूं चावल सहित अन्य वस्तुओं की तस्करी सभी जिम्मेदार अपनी अपनी जेबें गर्म कर बैठे शांत
रतनपुर /महाराजगंज परसा मलिक थाना क्षेत्र के सेवतरी चौकी क्षेत्र में मौजूद आधा दर्जन नाकों के रास्ते बिना किसी रोक-टोक के दिन रात चल रहा तस्करी का कारोबार सबसे आश्चर्य की बात तो यह है कि जिस हिसाब से उपरोक्त चौकी क्षेत्र के नाकों से अवैध कारोबार चल रहा है
जिसे देखकर एक आदमी बड़ी सहजता से दबी जुबान कहता है कि हो रहे तस्करी के कारोबार में सभी सुरक्षा एजेंसियां एवं स्थानीय पुलिस का तस्करो को भरपूर संरक्षण प्राप्त होता जिनके सह पर दिन-रात चल रहा तस्करी का कारोबार

सुत्रो से मिली जानकारी के मुताबिक सीमा पर तैनात एसएसबी और चौकी के मिलीभगत से एक दिन में लगभग 50 पिकअप से ज्यादा गेहूं और चावल सेवतरी में लोगों के घरों एवं गोदामों में तस्करों द्वारा हर रोज डंप किया जाता है।
और तस्करी मे लाइन लिए पुलिस एव सुरक्षा में तैनात सुरक्षाकर्मीयो के द्वारा हरी झंडी मिलते ही सभी अनाज सहित अन्य वस्तुओं को तस्कर नेपाल के इमिलिह्वा और बोदवार में बने गोदामों मे भेज देते हैं। बताया यह भी जा रहा है कि हो रही तस्करी की लगातार खबरें प्रकाशित होने पर जिम्मेदारों ने वसुली का जिम्मा किसी प्राइवेट आदमी के हाथ में दे दिया है। जो वसूली करके लाता है।
और जिम्मेदारो को दे देता है। पहले स्थानीय लोग तस्करी करते थे। अब क्षेत्र के 15 से बीस किलोमीटर तक के लोग पीकप से ढुलाई कर तस्करी कर रहे हैं। जिसमें कुछ लाइसेंसी धारक भी है जो एक नं की आड़ में पीकप गाड़ी पर तीन से चार पल्लोदार एवं इलेक्ट्रानिक कांटा रखकर सरहदी क्षेत्र को ओर जाते हैं।
और सभी अनाज को गाड़ी से उतार कर तुरन्त वापस चलें जाते हैं। यही क्रम पुरे दिन रात चलता रहता है।
इस सन्दर्भ में जानकारी हेतु एसडीएम नौतनवां के सीयूजी नंबर पर सम्पर्क करने का प्रयास किया गया परन्तु उनका फोन नेटवर्क क्षेत्र से बाहर बताते रहा।

