सीएससी में हुई लूट के लूटेरों व पुलिस में मुठभेड़, एक को लगी गोली, दो फरार

कोबरा न्यूज
महराजगंज। निचलौल नगर पंचायत घोहड़वा चौराहा स्थित एक ग्राहक सेवा केन्द्र में घुसकर असलहे के दम पर हुई लूट की घटना के मामले में हुई मुठभेड़ में एक अपराधी घायल हो गया है। जबकि दो अन्य फरार हो गये है।
जानकारी के अनुसार बीती रात मुखबीर से सूचना मिली कि मनीष एवं उसके साथी अभियुक्त अपाची बाइक पर सवार होकर नेपाल के रास्ते सिसवा की तरफ जाने वाले है। इस सूचना पर पुलिस टीम ने करमहिया जंगल के पास काम्बिंग शुरू कर दी।

इसी बीच करमहिया जंगल के रास्ते भोर में ४ बजे एक बाइक आती हुई दिखायी दी। बाइक समीप आने पर उस पर तीन लोग सवार दिखाई दिये। जिन्हें पुलिस टीम ने रोकने का प्रयास किया तो बाइक सवार फायर झोंक दिया।
जबाब में पुलिस ने भी फायरिंग शुरू कर दी। पुलिस के जबाबी फायरिंग में एक अभियुक्त घायल हो गया जबकि दो अन्य साथी जंगल में अंधेरा होने के कारण फरार हो गये।
घायल अभियुक्त की पहचान मनीष यादव पुत्र सुभाष यादव निवासी मड़ार बिन्दवलिया थाना नेबुआ नौरंगिया जनपद कुशीनगर के रूप में हुई है। उसके पास से एक देशी तमंचा ३१५ बोर, एक जिन्दा कारतूस, एक खोखा कारतूस, लूट के १४००० नगद एवं घटना में प्रयुक्त सफेद रंग की अपाची बाइक बिना नम्बर प्लेट की बरामद हुई।
मालूम हो कि ग्राहक सेवा केन्द्र घोहड़वा में हुई लूट के मामले में पुलिस ने अपराध संख्या २६७/२०२३ धारा ३९२, ५०४, ५०६ भादवि के तहत मुकदमा दर्ज किया था। घटना के खुलासे के लिये तीन टीम स्थानीय पुलिस, एसओजी व स्वाट टीम लगाई है। सीसीटीवी फुटेज व अन्य माध्यमों से अभियुक्त मनीष यादव का नाम प्रकाश में आया था।
