एक दर्जन लोगो ने भाजपा नेता के घर बोला धावा किया जानलेवा हमला

कोबरा न्यूज

बीते शुक्रवार की देर रात लगभग दस बजे रात्रि का है। मामला पीडित व्यक्ति ने सोनौली पुलिस को दिया लिखित तहरीर

सोनौली कोतवाली क्षेत्र के वार्ड नं चार माधव रामनगर (कैलाश नगर ) निवासी सागर विश्वकर्मा पुत्र विश्वनाथ विश्कर्मा ने सोनौली पूलिस की एक लिखित शिकायती पत्र दिया है जिसमे पीडित सागर विश्कर्मा ने लिखा है।

की मेरे वार्ड निवासी लगभग आधा दर्जन लोग बीते शुक्रवार की रात लगभग दस बजे जब मै अपने घर पर रात्रि भोजन कर सोया था। उसी दौरान मुहल्ला निवासी जो स्मैक कारोबारी है जिनपर पूर्व मे भी क ई गम्भीर धाराओं मे मुकदमा भी पंजीकृत है।

वही लोग एकराय गोलबंद होकर लाठी डन्डे एव लोहे की राड लेकर हम पर बीते शुक्रवार की रात्रि मे लोगो ने जानलेवा हमला बोल कर हमे बुरी तरह से मारपीट कर घायल कर दिया। शोरगुल सुनकर मौके पर ग्रामीणों को आता देख सभी हमलावर हमे जान से मारने एव देख लेने की धमकी देते हुए फरार हो गये। घटना की जानकारी पीडित द्वारा पूलिस को दिया गया पूलिस मामले की जाचं पडताल मे जुटी है।

वही इस सन्दर्भ मे कोतवाल सोनौली अभिषेक सिह से जानकारी हेतु उनके मोबाइल फोन पर सम्पर्क करने का प्रयास किया गया परन्तु उनको मोबाइल फोन पहुच से बाहर बताते रहा।

Leave a Reply