बारिश होने से मौसम हुआ खुशनुमा किसानों में खुशी का माहौल

कोबरा न्यूज
सभी किसान घर छोड़ परिवार एव बच्चों के साथ पहुंचे अपने अपने खेतों में कृषि कार्य में आई तेजी
रतनपुर/ महाराजगंज नौतनवां तहसील क्षेत्र में बीते गुरुवार की देर रात्रि से हो रही हल्की-हल्की बरसात से लोगों को काफी राहत मिली है। बरसात होने से सबसे ज्यादे किसानों को राहत मिली है। क्यों कि मानसून लेट आने से क्षेत्र के सभी किसान धान रोपाई का कार्य महंगे डीजल खरीद कर कर रहे थे।
बीते गुरुवार की देर रात से ही मौसम खुशनुमा एवं झमाझम बारिश होने से पड़ रही भीषण गर्मी से लोगों को काफी राहत मिल रही है। वही क्षेत्र में बारिश का क्रम जारी है। आसमां में काले बादल छाए हुए हैं। सभी किसान खेती कार्य में मशगूल हैं।
वही ग्रामीण सुरेश चौधरी मोहन वर्मा संदीप अगहरी सूरज कुमार राजाराम भगौती सहानी रामलाल भारती छोटेलाल मौर्य गिरजा शंकर पाण्डेय महेश सहित आदि लोगो ने समय से बारिश होने के लिए भगवान इन्द्र को धन्यवाद दे रहे हैं।

