जल जीवन मिशन के तहत लोगों को किया गया प्रशिक्षित

कोबरा न्यूज
रतनपुर/महाराजगंज नौतनवां ब्लाक के रतनपुर सीएचसी के सभागार कक्ष में शुक्रवार को जल जीवन मिशन के तहत क्षेत्र के रोजगार सेवक व पंचायत सहायक को प्रशिक्षित किया गया।
प्रशिक्षण मे आए सभी को बैग के साथ किट बितरित किया गया। इस दौरान ब्लाक प्रमुख राकेश कुमार मद्धेशिया भी प्रशिक्षण मे सम्मिलित हुए जिन्हे एडीओ पंचायत रामकृष्ण प्रसाद ने बैग व किट देकर सम्मानित किया। बताते चलें कि

शुक्रवार को जल जीवन मिशन के तहत विकास खंड स्तरीय प्रशिक्षण का आयोजन किया गया। राज्य पेयजल एवं स्वच्छता मिशन लखनऊ के निर्देश पर जल जीवन मिशन के तहत पेयजल योजनाओं के हितग्राहियों के क्षमता संवर्धन के लिए
प्रशिक्षिका जया सिंह, प्रदीप दूवे द्वारा जल जीवन मिशन के दिशा निर्देश के अनुसार क्रियांवित की जाने वाली ग्रामीण पाईप पेयजल योजना के संचालन एवं अनुसरण हेतु रोजगार सेवक व पंचायत सहायक को प्रशिक्षित किया गया। जल जीवन मिशन के डीसी महेन्द्र साहनी ने प्रशिक्षण का जायजा लिया।
इस दौरान पंचायत सहायक पारूल, सोनी, बबिता, रोजगार सेवक प्रवीण मणि त्रिपाठी, प्र्रदीप चक्रवर्ती, शिवेश पाण्डेय, चतुर्भुजा सिंह, हरिप्रसाद यादव, रविभूषण सिंह, मुजीबुर्हमान, अनिल यादव, शोयब खान, वृजेश यादव सहित तमाम लोग मौजूद रहे।

