ग्राम चौपाल दिवस में आये शिकायती पत्रों का हुआ निस्तारण

कोबरा न्यूज
आयोजित ग्राम चौपाल दिवस में कुल 21 मामले आये चौपाल दिवस में मौजूद अधिकारियों ने मौके पर ही 17 मामलों का किया निस्तारण वही चार अन्य मामलों का एक सप्ताह में निस्तारण करने का दिया आश्वासन
रतनपुर /महाराजगंज नौतनवा ब्लाक के ग्राम पंचायत अराजी महुअवा मे शुक्रवार को एडीओ पंचायत रामकृष्ण प्रसाद की अध्यक्षता मे ग्राम चौपाल का आयोजन किया गया जिसमे ग्रामीणों की समस्यों को सुना गया एवं समाधान किया गया।

अराजी महुअवा के ग्राम चौपाल में पेंशन, राशनकार्ड, पीएम किसान निधि, परिवार रजिस्टर से सम्बंधित कुल मामले पंजीकृत किये गए जिसमे मौके पर ही 17 मामलों का समाधान कर दिया गया। 4 मामलों के निस्तारण के लिए एक सप्ताह का समय दिया गया है।
इस दौरान ग्राम प्रधान राजकुमार,ग्राम पंचायत सचिव रामरतन यादव, एडीओएजी सोनू कुमार, कृषि तकनीकि सहायक सर्वेश कुमार, पंचायत सहायक आशिर्वाद सिंह, अमरेश, प्रतिभा यादव, रोजगार सेवक महेश मौर्या, आगनवाडी कार्यकत्री जहांयारा, गुंजा देवी, सफाई कर्मी नीरज पटेल सहित सैकडों ग्रामीण मौजूद रहे।

