महिला मुख्य सेविका हुई सेवानिवृत्ति लोगों ने किया विदाई समारोह

कोबरा न्यूज
विदाई समारोह में उपस्थित लोगों ने सेवानिवृत्ति महिला कर्मचारी को फूल माला पहनाकर उन्हें अंग वस्त्र भेंट कर नमः आंखों से किया उनका विदाई
रतनपुर /महाराजगंज रतनपुर स्थित ब्लाक मुख्यालय परिसर में मौजूद बाल विकास परियोजना पर तैनात मुख्य सेविका साधना पाण्डेय के सेवानिवृत्त होने पर परियोजना पर तैनात सभी कर्मचारियों ने विदाई समारोह का आयोजन कर सेवानिवृत्त महिला कर्मचारी का भावभीनी नम आंखों से विदाई किया।
इस दौरान प्रभारी सीडीपीओ नौतनवां बृजेन्द्र कुमार जायसवाल मिठौरा सीडीपीओ अनुराग त्रिपाठी मुख्य सेविका अर्चना शर्मा कंचन लता शोभावती लिपिक मुकेश खरवार कोआडिनेटर संदीप अग्रहरी अंकित अरुण वर्मा सहित आंगनबाड़ी शशिकांती कुसमावती रीना प्रमिला अनीता सिंह सहित आदि लोग काफी संख्या में मौजूद रहे।
