अनियंत्रित कार गड्ढे में पलटी, चार घायल

कोबरा न्यूज

काठमांडू जा रहे थे घायल सभी कार सवार

निचलौल, महराजगंज । निचलौल थाना क्षेत्र अंतर्गत निचलौल सिसवा मार्ग पर बुढाडीह गांव के पास गुरुवार दोपहर करीब दो बजे एक तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर गहरे गड्ढे में पलट गई। जिस दौरान कार सवार चार लोग घायल हो गए।

हादसे के बाद मौके पर लोगों में चीख पुकार मच गई। लोगों की मदद से चारो घायलों को एम्बुलेंस की मदद से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र निचलौल में भर्ती कराया गया। जहां पर चारो घायलों की हालत गंभीर बनी हुई थी।

जानकारी के मुताबिक एक कार में सवार होकर रंजीत (30) निवासी देवरिया,रविन्द्र (50),ओमकार (45),सुजीत (40) निवासी रसड़ा जिला बलिया। आज नेपाल राष्ट्र के काठमांडू जा रहे थे। अभी कार सवार चारो लोग निचलौल क्षेत्र के सिसवा निचलौल मार्ग स्थित बुढाडीह गांव के पास पहुंचे थे।

इसी बीच तेज रफ्तार कार अचानक अनियंत्रित हो गई। अनियंत्रित कार को चालक रंजीत जब तक नियंत्रित करता। तब तक कार सड़क किनारे गहरे गड्ढे में पलट गई। जिस दौरान कार सवार रंजीत, रविन्द्र, ओमकार और सुजीत गंभीर रूप से घायल हो गए।

इस संबंध में निचलौल थाना प्रभारी आनंद कुमार गुप्ता ने कहा कि मामले की उन्हें जानकारी नहीं है।

Leave a Reply