कोरोना वायरस से संक्रमित ब्यक्तियों के निवास से 25 मीटर परिक्षेत्र कन्टेमेण्ट जोन घोषित

कोबरा न्यूज

महराजगंज 13 जनवरी 2022,ज्वाइन्ट मजिस्ट्रेट /उप जिलाधिकारी सदर साई तेजा सिलम ने तहसील क्षेत्र में निम्न ग्रामो में कोरोना वायरस महामारी से संक्रमित ब्यक्तियो की निवास को 25 मीटर परिक्षेत्र को कन्टेमेण्ट जोन घोषित किया गया है।

उन्होंने यह आदेश दिया है कि उस परिक्षेत्र के अन्तर्गत अनावश्यक रूप से आवागमन पर रोक रहेगा। उक्त आदेश का अनुपालन न करने वाले ब्यक्ति के प्रति कोविड 19 महामारी के दृष्टिगत विभिन्न नियमों के तहत कार्यवाही की जायेगी।


उपजिलाधिकारी द्वारा सम्बन्धित अधिकारी स्वास्थ्य केन्द्र, निगरानी समिति के सदस्य तथा राजस्व लेखपाल को निर्देशित किया है कि कन्टेमेण्ट जोन घोषित क्षेत्र को बैरिकेटिंग करते हुए सेनेटाइजेशन दवाओं का छिड़काव कराये जाये । हेमछापर पनियरा, कमासिन खुर्द पनियरा, रजौडा पनियरा, धनेवा धनेइ, सुकठिया, नगर पालिका परिषद महराजगंज ।

Leave a Reply