कोरोना वायरस महामारी से संक्रमित व्यक्तियों के निवास से 25 मीटर परिक्षेत्र कन्टेनमेण्ट जोन घोषित

कोबरा न्यूज
महराजगंज 18 जनवरी 2022 उप जिलाधिकारी फरेन्दा डी के मिश्रा द्वारा तहसील क्षेत्र फरेन्दा में निम्न ग्रामो में कोरोना वायरस महामारी से संक्रमित व्यक्तियो के निवास से 25 मीटर परिक्षेत्र को कन्टेनमेण्ट जोन घोषित किया गया है।
उन्होंने यह आदेश दिया है कि उक्त परिक्षेत्र के अन्तर्गत अनावश्यक रूप से आवागमन पर रोक रहेगा। उक्त आदेश का अनुपालन न करने वाले व्यक्ति के प्रति कोविड 19 महामारी के दृष्टिगत विभिन्न नियमों व महामारी की धाराओं के तहत कार्यवाही की जायेगी।
उपजिलाधिकारी द्वारा सम्बन्धित अधिकारी स्वास्थ्य केन्द्र, निगरानी समिति के सदस्य तथा राजस्व लेखपाल को निर्देशित किया गया है कि कन्टेनमेण्ट जोन घोषित क्षेत्र को बैरिकेटिंग करते हुए सेनेटाइजेशन व दवाओं का छिड़काव कराया जाये। सिधवारी टोला, जगदीशपुर,शास्त्री नगर वार्ड न0 3, 9,11, थाना फरेन्दा , कोल्हुई,कोइलाडाह, हाता बेला, हरैया, बेला, परसोहिया थाना बृजमनगंज में धारा 144 भी प्रभावी रहेगा।
