निचलौल को माडल नगर बनाना होगी प्राथमिकता: शिवनाथ मद्धेशिया


कोबरा न्यूज

निचलौल, महराजगंज : नगर पंचायत निचलौल के नवनिर्वाचित अध्यक्ष शिवनाथ मद्धेशिया ने मंगलवार को नगर पंचायत सभागार में ईओ, नवनिर्वाचित सभासदों व कर्मचारियों के साथ बैठक की।

इस दौरान नगर पंचायत अध्यक्ष ने सबसे पहले नगर के सभी 13 वार्डों में नागरिक सुविधाओं को बेहतर बनाने और स्वच्छता पर विशेष जोर देने की बात कहीं।

उन्होंने कहा कि हम सब को मिल कर निचलौल को मॉडल नगर पंचायत बनाना हैं। इसलिए जनहित को प्राथमिकता में रखकर कार्य करने की आवश्यकता हैं।

बैठक में चेयरमैन व सभासदों ने सबसे पहले कर्मचारियों से परिचय प्राप्त किया। इसके उपरांत अधिशासी अधिकारी देवेन्द्र मणि से नगर में नागरिक सुविधाओं को बेहतर बनाने को लेकर हर जरुरी कदम उठाने की बात कहीं।

उन्होंने कहा सबसे पहले वार्डों में विशेष अभियान चलाकर सफाई की जाये, इसके साथ ही पेयजल पाईपलाइन में अगर कहीं कोई लिकेज हैं तो उसे चिन्हित कर शीघ्र ठीक कराया जायें।

उन्होंने नगर पंचायत परिसर में आने वालें नागरिकों के साथ सभी को बेहतर व्यवहार करने का निर्देश देते हुये कहा कि जनहित को ध्यान में रखते हुये आप सभी कार्य करें।

इस दौरान ईओ देवेन्द्र मणि त्रिपाठी, सभासद संजय पाण्डेय, महातम यादव, मनीष खडकिया, भोलू यादव, साबिर अली, जयसिंह यादव, कुलदीप कसौधन, धीरज विश्वकर्मा, दशरथ प्रसाद, सुनील कुमार मुन्ना व टैक्सबाबू अवधेश कुमार, मोहम्मद अनस आदि मौजूद रहें।

Leave a Reply